Cricket Image for JOH vs EAC, Dream 11 Prediction: फाफ डु प्लेसिस या एडेन मार्कराम, किसे बनाएं कप्ता (JOH vs EAC, SA20)
Joburg Super Kings vs Sunrisers Eastern Cape Dream 11 Team
SA20 लीग का 27वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern) के बीच रविवार (5 फरवरी) को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर सनराइजर्स अब तक 9 मैचों में से 4 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। जॉबर्ग सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 8 में से 4 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है।
पिछली बार जब जॉबर्ग और सनराइजर्स की टीम आपस में भिड़ी थी तब सुपर किंग्स ने मैच जीता था। उस मुकाबले में गेराल्ड कोएत्जी और एरोन फंगीसो ने 4 विकेट झटके थे। वहीं ल्यूस डू प्लूय (47), एडम रॉसिंगटन (40), और फाफ डु प्लेसिस (37) ने अच्छी पारी खेली थी। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस, एडम रॉसिंगटन, एडन मार्कराम, और रोमारियो शेफर्ड टॉप पिक रहेंगे।
