Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनसन ने मैच का रुख बदल दिया : स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज मिशेल जॉनसन की तारीफ करते हुए आज कहा कि मिशेल जॉनसन ने पहली पारी में

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:39 PM

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज मिशेल जॉनसन की तारीफ करते हुए आज कहा कि मिशेल जॉनसन ने पहली पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को निशाना बनाया वह शानदार था। मुझे लगता है कि इससे उनकी लाइन और लेंथ बिगड़ी और शायद इससे दूसरे छोर पर मुझे भी मदद मिली। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आज उसने अपने स्पैल से मैच का रूख बदल दिया और इससे हमारे लिए मौका बन गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:39 PM

ये भी पढ़ें : स्टेन के तूफान में उड़ी कैरेबियाई टीम

Trending

जॉनसन ने पहली पारी में 88 रन बनाए और फिर आज सुबह चौथे दिन जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाए जिससे भारत को मैच चार विकेट से गंवाना पड़ा और वह सीरीज  में 0-2 से पिछड़ गया है।

सभी गेंदबाजों ने आज अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाज की और फिर नाथन लियोन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। शेन वाटसन ने पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखा। इस तरह सभी गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की।’’ भारत ने आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए 143 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ने इसके बाद 224 रन बनाए। आस्ट्रेलिया को हालांकि सिर्फ 128 रन का लक्ष्य मिला और मेजबान टीम चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement