Advertisement

आखिरकार बीसीसीआई ने लिया यह फैसला, क्रिकेटरों को अब देना होगा 'ऐसा' टेस्ट

नई दिल्ली, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आखिरकार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत अपने क्रिकेटरों का डोप टेस्ट कराने को लेकर राजी हो गया है। बीसीसीआई को अब नाडा के तहत सभी क्रिकेटरों का डोप...

Advertisement
आखिरकार बीसीसीआई ने लिया यह फैसला, क्रिकेटरों को अब देना होगा 'ऐसा' टेस्ट Images
आखिरकार बीसीसीआई ने लिया यह फैसला, क्रिकेटरों को अब देना होगा 'ऐसा' टेस्ट Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 09, 2019 • 04:23 PM

नई दिल्ली, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आखिरकार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत अपने क्रिकेटरों का डोप टेस्ट कराने को लेकर राजी हो गया है। बीसीसीआई को अब नाडा के तहत सभी क्रिकेटरों का डोप टेस्ट कराना होगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 09, 2019 • 04:23 PM

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय का यह स्पष्ट कहना है कि केवल नाडा ही सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेगा। 

Trending

अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की मंत्रालय से संबंधित लोगों से हुई मुलाकात के बाद कहा कि केवल नाडा ही क्रिकेट खिलाड़ियों का टेस्ट करेगा। बीसीसीआई ने यह प्रक्रिया अपने सामने कराने की मांग की, लेकिन खेल मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले को देखेगा और ऐसी प्रक्रिया अपनाएगा, जिससे कि बीसीसीआई भी खुश हो।" 

गौरतलब है कि बीसीसीआई अपने क्रिकेटरों का नाडा के जरिये टेस्ट कराने से लंबे समय से मना करता आ रहा था। भारतीय बोर्ड का दावा था कि वह एक स्वायत्त संस्था है ना कि राष्ट्रीय खेल संघ और ना ही उसे सरकार से कोई फंडिंग मिलता है।हालांकि खेल मंत्रालय इस बात पे अड़ा था कि बीसीसीआई को नाडा के तहत आना ही होगा। 

बीसीसीआई का यह फैसला उस फैसले के बाद आया है, जिसमें उसने भारतीय टीम और मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग रोधि नियमों के चलते निलंबित कर दिया था। इसके बाद नाडा ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि बोर्ड के पास खिलाड़ियों का टेस्ट करने का अधिकार नहीं है। 

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement