Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की इस जोड़ी ने पाकिस्तान के चटाई धूल, पासा पलटकर बनाई 311 रन की बढ़त

7 अगस्त,बर्मिंघम (CRICKETNMORE)।जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली की नॉटआउट अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने मजबूत बढ़त बना ली है। । चौथे दिन का खेल

Advertisement
इंग्लैंड की इस जोड़ी ने पाकिस्तान के चटाई धूल
इंग्लैंड की इस जोड़ी ने पाकिस्तान के चटाई धूल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 01:26 AM

7 अगस्त,बर्मिंघम (CRICKETNMORE)।जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली की नॉटआउट अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने मजबूत बढ़त बना ली है। । चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 414 रन बनाए जिसके चलते उसके पास 311 रन की बढ़त हो गई है। बेयरस्टो 82 और अली 60 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। मिलिए केन विलियमसन की हॉट गर्लफ्रेंड से, इनको देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएगी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 01:26 AM

पहली पारी में कुछ खास ना कर पाने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ठोस शुरूआत करी। चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 120 रन से आगे खेलने उतरी। लेकिन मेजबान के लिए दिन की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और अगले 6 रन के भीतर ही कप्तान एलिस्टर कुक (66) और एलेक्स हेल्स (54)  पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टार बल्लेबाज  जो रूट (62) और जेम्स विंसे (42) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। जरूर देखें विराट कोहली का यह रोगंटे खड़े कर देने वाले वीडियो, आप भी करेंगे सलाम

Trending

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और यासिर शाह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सोहेल खान को एक विकेट मिला। ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने बनाया T20 का ऐसा रिकॉर्ड,जो कोई नहीं तोड़ पाएगा

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और पहली पारी में 297 रन पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अजहर अली के शानदार शतक की बदौलत 400 रन बनाकर 103 रन की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड में दमदार वापसी की और पांच अर्धशतकों की बदौलत अपनी बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया है। जिसके बाद यह मुकाबला उसके पक्ष में जाता दिख रहा है। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement