इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। यहां तक कि उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने भी उनके लिए बिड नहीं किया। आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद अब बेयरस्टो ने एक बार फिर से दुनिया को दिखाया है कि वो मैदान पर क्या करने का दमखम रखते हैं।
बेयरस्टो ने अपनी पावर हिटिंग के असाधारण प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। अबू धाबी टी10 लीग में उन्होंने एक ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 27 रन लूट लिए। शराफुद्दीन अशरफ के इस ओवर में बेयरस्टो ने 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 27 रन लूटे। टीम अबू धाबी के लिए खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज का सामना अबू धाबी टी10 लीग के 28वें मैच में मॉरिसविले सैम्प आर्मी से था।
सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए और जब मेजबान टीमें संघर्ष कर रही थीं, तो जॉनी बेयरस्टो ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपने अंदर के पावर हिटर को बाहर निकाला और शराफुद्दीन अशरफ द्वारा डाले गए 6वें ओवर में चौके-छक्कों की ऐसी आतिशबाज़ी की जिसे हर कोई एंजॉय कर रहा था। इस ओवर में बेयरस्टो ने 3 छक्के और दो चौके लगाए। बेयरस्टो ने डीप मिड-विकेट पर दो छक्के लगाए।
6 6 4 6 4!
— FanCode (@FanCode) November 29, 2024
Bairstow’s bat blazes away in that 27 run over #ADT10onFanCode pic.twitter.com/xNOk4UvFpO