'लोग कह रहे थे कि मुझे IPL में नहीं खेलना चाहिए', जॉनी बेयरस्टो ने खोले दिल के राज
जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन ताबड़तोड़ शतक लगाया। इस पारी के बाद उन्होंने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है जो हर किसी को सुननी चाहिए।
Jonny Bairstow on IPL: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम को 72 ओवर में 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कम ही मौकों पर देखा गया है कि खेल के अंतिम दिन कोई टीम इतने बड़े टारगेट को चेज कर ले।
इंग्लैंड के लिए इस रन चेज के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो जिन्होंने 92 गेंदों में 136 रन कूट दिए। इनका साथ दिया कप्तान बेन स्टोक्स ने जिन्होंने 70 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली। जीत के बाद बेयरस्टो ने आईपीएल के लिए काउंटी चैंपियनशिप को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आईपीएल की वजह से ही वो ऐसा कर पाए।
Trending
द गार्डियन के हवाले से जॉनी बेयरस्टो ने कहा, 'बहुत से लोग कह रहे थे कि मुझे आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए और काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। लेकिन आप आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हैं। उन गियर्स को बनाए रखने के लिए उन्हें स्विच अप करने और उन्हें नीचे स्विच करने में सक्षम होना महत्वपूर्ण है।'
The top ten moments from a simply incredible Test match#ENGvNZpic.twitter.com/BttnT6qMMC
— England Cricket (@englandcricket) June 15, 2022
जॉनी बेयरस्टो ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि यह शानदार होगा यदि आपने मेन मैच से पहले रेड बॉल क्रिकेट के चार मैच खेले हों। दुर्भाग्य से यह मौजूदा शेड्यूलिंग में नहीं हो सकता है और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ बेहतरीन प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलता है।'
Every boundary from one of our greatest Test innings of all-time
— England Cricket (@englandcricket) June 15, 2022
#ENGvNZ| @jbairstow21 pic.twitter.com/ekzhhPVgn7
जब दबाव का माहौल बनता है तो जितना अधिक आप खुद को दबाव में डाल पाएंगे उतना ही बेहतर होंगे। क्योंकि यह वे परिस्थितियां हैं जिनसे आप अतीत में गुजरे हैं चाहे वो आईपीएल में हो, एक दिवसीय क्रिकेट में हो या रेड-बॉल क्रिकेट में हो। हमनें पिछले गेम में किया है और उम्मीद है कि आगे भी हम ऐसा ही करेंगे।'
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनपर लगा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी