Advertisement

आईसीसी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर जॉनी बेयरस्टो को लगाई कड़ी फटकार

दुबई, 11 नवंबर | इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण फटकार लगाई है। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बोर्ड ने बेयरस्टो को उसकी आचार...

Advertisement
Jonny Bairstow
Jonny Bairstow (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2019 • 07:03 PM

दुबई, 11 नवंबर | इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण फटकार लगाई है। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बोर्ड ने बेयरस्टो को उसकी आचार संहिता के नियम के लेवल-1 का उल्लंघन करने के कारण एक नकारात्मक अंक भी दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2019 • 07:03 PM

बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में यह हरकत की थी। उन्हें आईसीसी के अनुच्छेद 23 का उल्लंघन किया था जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल शामिल है।

Trending

पारी के सातवें ओवर में बेयरस्टो ने कुछ गलत कहा जो सटम्प माइक में सुना जा सकता है। मैच के बाद इस बल्लेबाज ने अपनी गलती मानी और साथ ही मैच रेफरी एंडी पायक्रॉप्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया इसलिए किसी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

बेयरस्टो पर यह आरोप मैदानी अंपायर व्यान नाइट और क्रिस गफाने तथा तीसरे अंपायर क्रिस्टोफर ब्राउन और चौथे अंपायर शॉन हेग ने लगाए थे।
 

Advertisement

Advertisement