Jordan Cox Added Ireland Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। हाल ही में 'द हंड्रेड' में शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉर्डन कॉक्स को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान युवा जैकब बेथेल के हाथों में होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मंगलवार( 2 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड सिर्फ 131 रन पर ढेर हो गया और अफ्रीका ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस हार के एक दिन बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है।
24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉर्डन कॉक्स को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार(3 सितंबर) को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया है। यह सीरीज डबलिन में 17, 19 और 21 सितंबर को खेली जाएगी।
Welcome, Jordan Cox
mdash; England Cricket (englandcricket) September 3, 2025
Cox joins the squad for our three-match IT20s series in Dublin later this month pic.twitter.com/TrLHOZrPA2