जोस बटलर ने अपने बल्ले पर लिखी गाली, आईसीसी कर सकती है कार्यवाही
4 जून। इंग्लैंड की टीम ने लीड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 55 रन से हराकर सीरीज को 1- 1 से बराबरी कर ली। लीड्स टेस्ट मैच में जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 80
4 जून। इंग्लैंड की टीम ने लीड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 55 रन से हराकर सीरीज को 1- 1 से बराबरी कर ली। लीड्स टेस्ट मैच में जोस बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 80 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया था।
इस मैच में जहां जोस बटलर को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया वहीं दूसरी ओर उनको लेकर एक विवाद ने जन्म ले लिया।
Trending
हुआ ये कि जिस वक्त जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ब्रेक के दौरान कैमरे ने उनके बल्ले के हैंडल पर लिखा गाली को कैद कर लिया।
जोस बटलर के बल्ले के ऊपरी हिस्से में एक गाली लिखी थी। यह घटना तब घटी जब स्टुअर्ट ब्रॉड आउट हुए और बटलक ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरीन अपना बल्ला धरती पर रखा।
कैमरे ने बटलर के बल्ले के ऊपरी हिस्से में लिखा गाली ' F**K it' कैद कर लिया। इसके साथ जोस बटलर के द्वारा ऐसा करने से हर कोई हैरान कर गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आईसीसी इस मामले में पहल करेगी। आपको बता दें कि आईसीसी के इक्यूजपमेंट नियम के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी अपने कपड़े, बल्ले और शरीर पर कोई नीजि संदेश लिखना है तो इसके लिए पहले आईसीसी से अनुमती लेनी पड़ती है।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
हो सकता है कि आईसीसी बटलर के द्वारा पहली बार ऐसी गलती करने पर फटकार सुनाकर छोड़ सकती है।
Jos Buttler’s bat handle msg to himself. Like I said, my kinda cricketer. pic.twitter.com/eX6uyhGM8Y
— Piers Morgan (@piersmorgan) June 3, 2018