जोस बटलर ने 83 रन की तूफानी पारी से बनाया महारिकॉर्ड, 14 गेंदों में ठोक डाले 68 रन
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler 10,000 T20 Runs) ने शुक्रवार (23 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2023 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। डर्बीशायर...
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler 10,000 T20 Runs) ने शुक्रवार (23 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2023 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। डर्बीशायर के खिलाफ हुए मैच में लंकाशायर के लिए खेलते हुए बटलर ने 39 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 68 रन उन्होंने 14 गेदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
10000 टी-20 रन पूरे
Trending
इस पारी के दौरान बटलर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। इस आकंड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे औऱ दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड,विराट कोहली,डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच,एलेक्स हेल्स औऱ रोहित शर्मा ने ही यह कारनामा किया था।
तोड़ा एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड
सबसे तेज 10000 टी-20 रन पूरे करने के मामले में बटलर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 350 पारियों में ये रन बनाकर उन्होंमे एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा। हेल्स ने इसके लिए 352 पारियां खेली थी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में बटलर से आगे क्रिस गेल (285 पारी), विराट कोहली (299 पारी) और डेविड वॉर्नर (303 पारी), एरॉन फिंच (327 पारी)
10,000 T20 runs for Jos Buttler #Blast23 pic.twitter.com/Nh4RIchqtl
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 23, 2023
बटलर ने डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 101 रन की धमाकेदार साझेदारी की। जिसकी बदौलत लंकाशायर ने 15 ओवर में 171 रन का विशाल स्कोर बनाया। बता दें कि बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 15 ओवर प्रति पारी की गई थी।
इसके जवाब में डर्बीशायर की टीम 15 ओवर में 7 विकेट गवाकर 150 रन ही बना सकी।