6 अक्टूबर को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। मैच के बाद राजस्थान की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस मैच में जोस बटलर ने एक तरफ से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश कि और 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली लेकिन उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
बटलर ने कहा कि टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को शुरुआत में रन बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैचों से टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने शुरुआत में रन नहीं बनाएं है जिसकी वजह से मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बटलर ने कहा, "पिछले तीन मैचों में टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने उस तरह की बल्लेबाजी नहीं की है जिस तरह की हमें उम्मीद थी। हमनें पॉवरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए और टी-20 में आप उस जगह से मैच नहीं जीत सकते।"