Jos Buttler के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 14 रन बनाकर तोड़ देंगे Virat रिकॉर्ड; बन जाएंगे नंबर-1
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा जहां जोस बटलर विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th T20) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
जोस बनेंगे बॉस, Virat रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बनाने हैं सिर्फ 14 रन
Trending
MCA स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मैच में अगर जोस बटलर सिर्फ 14 रन बना लेते हैं तो वो भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले विराट कोहली को पछाड़ते हुए नंबर-1 बन जाएंगे।
गौरतलब है कि विराट टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 21 टी20 मैचों में 38.11 की औसत से 648 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ जोस बटलर 25 मैचों की 22 इनिंग में अब तक भारत के सामने 35.27 की औसत से 635 रन ठोक चुके हैं। वो इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं।
IND vs ENG T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक
ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली और जोस बटलर सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 5-5 अर्धशतक लगाए हैं। अगर जोस बटलर पुणे के मैदान पर हाफ सेंचुरी ठोकते हैं तो वो इस मामले में भी विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
आपको बता दें कि जोस बटलर गज़ब की फॉर्म में हैं और मौजूदा टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ 3 इनिंग में 45.66 की औसत से 137 रन ठोक चुके हैं। वो सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 हैं।
ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल , रेहान अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे , रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।