IPL 2022: जोस बटलर 70 रनों की तूफानी पारी में नहीं जड़ा 1 भी चौका, बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (5 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सयंम के...
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (5 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो उनके टी-20 करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह छक्के जड़े।
बटलर ने इस पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में बिना एक भी चौका जड़े सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। 2010 में जिम्बाब्वे के घरेलू क्रिकेट में एल्टन चिगुम्बरा ने बिना भी एक चौका जड़े 65 रनों की पारी खेली।
Trending
वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो बटलर से पहले बिना एक भी चौका जड़े सबसे बड़ा पारी खेलने का रिकॉर्ड नीतीश राणा के नाम खा। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।
Highest score in a men's T20 innings without hitting a four:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 5, 2022
70* - Jos Buttler today
65 - Elton Chigumbura in 2010 (Zim domestic)
63 - Will Jacks in 2019 (T20 Blast)#IPL2022 #RRvRCB
इसके अलावा बटलर ने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। उन्होंने 67 सिर्फ 67 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
हालांकि बटलर की यह पारी राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत नहीं दिला सकी। बैंगलोर ने इस मुकाबले में राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की 169 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।