Cricket Image for जोस बटलर भारत के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट से बाहर हुए, इस कारण वापस लौटेंगे इंग्लैंड (Jos Buttler vs India, Image Credit: Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैच से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद बटलर अब वापस अपने वतन इंग्लैंड लौटेंगे।
बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही बटलर को टीम में जगह दी थी। इस साल इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसलिए ईसीबी की रोटेशन पॉलिसी के अनुसार बटलर को आराम दिया गया है।
बटलर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 54 रन बनाए थे और विकेटों के पीछे शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बाहर होने के बाद अब दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है।