india vs Pakistan final: सुपर 12 की शुरुआत में लगातार हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की संभावना पैदा हुई। दो हफ्ते पहले सुपर 12 के क्लासिक मुकाबले के बाद एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है इसपर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने रिएक्शन दिया है।
जोस बटलर ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम निश्चित रूप से भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसा ना हो।'
जोस बटलर ने आगे कहा, 'सेमीफाइनल के लिए यहां कमरे में नॉर्मल मैच की तुलना में अधिक लोग होंगे, इसलिए निश्चित रूप से कुछ चीजें उस अर्थ में थोड़ी अलग लगती हैं। लेकिन, खेल वही रहता है। हमें मैच के आसपास के शोर को स्वीकार करने का एक तरीका खोजना होगा, लेकिन फिर से उस दिन अपने काम पर वापस आएं और जो आपको चाहिए वो करें।'
Jos Buttler Ahead Of The Semi-Final Against India!#Cricket #T20WorldCup #ENGvIND #INDvENG #INDvPAK #JosButtler pic.twitter.com/ZSHa2lAHTj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 9, 2022