Advertisement

नहीं होने दूंगा भारत-पाकिस्तान का फाइनल: जोस बटलर

जोस बटलर ने 10 नवंबर को एडिलेड में भारत के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है। जोस बटलर टीम की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं।

Advertisement
Cricket Image for Jos Buttler On India Vs Pakistan Final
Cricket Image for Jos Buttler On India Vs Pakistan Final (Jos Buttler )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 09, 2022 • 05:18 PM

india vs Pakistan final: सुपर 12 की शुरुआत में लगातार हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल की संभावना पैदा हुई। दो हफ्ते पहले सुपर 12 के क्लासिक मुकाबले के बाद एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है इसपर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने रिएक्शन दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 09, 2022 • 05:18 PM

जोस बटलर ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम निश्चित रूप से भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं देखना चाहते हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसा ना हो।'

Trending

जोस बटलर ने आगे कहा, 'सेमीफाइनल के लिए यहां कमरे में नॉर्मल मैच की तुलना में अधिक लोग होंगे, इसलिए निश्चित रूप से कुछ चीजें उस अर्थ में थोड़ी अलग लगती हैं। लेकिन, खेल वही रहता है। हमें मैच के आसपास के शोर को स्वीकार करने का एक तरीका खोजना होगा, लेकिन फिर से उस दिन अपने काम पर वापस आएं और जो आपको चाहिए वो करें।'

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स: 2 दिन बाज़ के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता

जोस बटलर ने कहा, 'यह अभी भी क्रिकेट का खेल है। बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। शायद मिसफील्ड होगी, कोई वाइड फेंकेगा, कोई कैच छोड़ सकता है। ये सब चीजें खेल में होती हैं, सिर्फ इसलिए कि यह सेमीफाइनल है या नहीं ऐसा ना होना संभव नहीं है। हम टी20 क्रिकेट में उसी स्तर की आजादी के साथ खेलने का प्रयास करते रहना चाहिए। चाहे वह एक या दो लोग हों, चाहे वह एक पूर्ण-टीम का प्रदर्शन हो। हमें बहुत बड़ा विश्वास होना चाहिए कि हम काम पूरा कर सकते हैं।'

Advertisement

Advertisement