इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक हफ्ते पहले बटलर के पिता का देहांत हो गया जिसके बाद वो गहरे सदमे में थे लकिन इसके बाद भी उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए द हंड्रेड का मैच खेला। बटलर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश पोस्ट करके अपने दिवंगत पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
33 वर्षीय बटलर ने इंग्लैंड की 2019 की जीत की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शांति से आराम करो पिताजी, हर चीज़ के लिए शुक्रिया।"
अपने पिता के देहांत के कुछ ही दिन बाद बटलर ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए 9 अगस्त को द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ़ मैच खेला। इस भारी नुकसान के बावजूद खेलने का फ़ैसला करते हुए, बटलर अपने पिता के सम्मान में काली आर्मबैंड पहने अपने साथियों के साथ केनिंग्टन ओवल में बल्लेबाज़ी करने उतरे।