इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट के हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस बार खिताब जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गई। 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की ही तरह इस मैच में भी बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए हीरो साबित हुए।
इस जीत के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर काफी खुश दिखे और अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। बटलर ने मैच के बाद कहा, 'टी20 विश्व कप जीतने के लिए मुझे यहां सभी खिलाड़ियों पर वास्तव में गर्व है। ये एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। हम यहां आने से पहले पाकिस्तान गए थे, जो टीम के लिए काफी कीमती समय था। हमारे कोचिंग स्टाफ में कुछ ऑस्ट्रेलियाई भी हैं जिन्होंने काफी अच्छा काम किया।'
आगे बोलते हुए बटलर ने कहा, 'आदिल का शानदार ओवर और वहां से मैच पलट गया। पिछले तीन मैचों में सैम कर्रन हमारे लिए शानदार रहा है, बस वो जो भी करता है, हमारे लिए काफी अच्छा रहता है। हमने शुरुआत से रनरेट को कंट्रोल में रखा लेकिन ये आसान नहीं था। बेन स्टोक्स अंत में बिल्कुल शानदार रहे। वो जो कुछ भी करता है उसमें वो अंतिम प्रतियोगी होता है। अनुभव भी है। मोईन अली के साथ वो समय, बस वो मैच को पाकिस्तान से दूर ले गया।'