आईपीएल 2022 में अपनी बैटिंग से तो धमाल मचा ही रहे हैं लेकिन अपनी फील्डिंग से भी विरोधियों के होश उड़ाने का काम कर रहे हैं। जी हां, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में जॉस बटलर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे फैंस इस सीज़न का सबसे शानदार कैच कह रहे हैं। बटलर ने ये कैच पकड़कर शिखर धवन की पारी का अंत किया।
ये घटना छठे ओवर की पहली गेंद पर घटित हुई जब अश्विन की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने आगे बढ़कर मिड ऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन उनके रास्ते में जॉस बटलर आ गए। पहली बार देखकर ऐसा लगा कि ये गेंद बटलर के ऊपर से आसानी से निकल जाएगी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने सुपरमैन की तरह जंप किया और एक हाथ से करिश्माई कैच को अंज़ाम दे दिया।
इस कैच को पकड़ने के बाद बटलर गिरते-पड़ते रहे लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस कैच को मौजूदा सीज़न का सबसे शानदार कैच कह रहे हैं। हालांकि, इस कैच के साथ ही राजस्थान की टीम को बटलर के बल्ले से भी काफी उम्मीद होगी क्योंकि वो फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर उनका बल्ला चला तो पंजाब के गेंदबाज़ों का बचना मुश्किल होगा।
What a catch jos buttler
— Rohit Kumar (@skipper_kohli) May 7, 2022
It's a classic #rrvspbks #JosButtler pic.twitter.com/0eYGtjr8pY