Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। ऐसे में ऑस्ट्रलिया को बड़ा झटका लग गया था क्योंकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज सीरीज खेलनी थी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 22, 2023 • 14:56 PM
भारत के खिलाफ WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट
भारत के खिलाफ WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। ऐसे में ऑस्ट्रलिया को बड़ा झटका लग गया था क्योंकि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशेज सीरीज खेलनी थी। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर है क्योंकि तेज गेंदबाज हेजलवुड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि दो हफ्ते पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने सबसे हालिया आईपीएल मैच के बाद हेज़लवुड को थोड़े दर्द की शिकायत हुई थी और इस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया वापस लौट आए। गवर्निंग बॉडी ने कहा कि हेजलवुड थोड़ा आराम करने के बाद गेंदबाजी मोड में वापस लौट आये है। सीए ने एक बयान में कहा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारी के लिए गेंदबाजी में मेहनत करना जारी रखेंगे।

Trending


हेजलवुड पिछले 18 महीनों से चोटों से जूझ रहे हैं और जनवरी में सिडनी टेस्ट में हुई एकिलीस समस्या से उबरने के लिए मैदान से 4 महीने के लिए दूर हो गए थे। WTC का फाइनल 7 जून को लंदन के द ओवल में शुरू होगा, वहीं एशेज 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होगी। इंग्लैंड टीम भी चोटों की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी सीरीज से बाहर हो गए और साथी तेज जेम्स एंडरसन कमर में खिंचाव के कारण बाहर हो गए। 2021-22 में घर में इंग्लैंड पर 4-0 से जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी थी। 

Also Read: IPL T20 Points Table

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने आईपीएल 2023 में 3 मैच खेले और 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उन्होंने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले है और 8.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 35 बल्लेबाजों को पवेलियन  दिखाने में सफलता हासिल की है। आईपीएल में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 


Cricket Scorecard

Advertisement