IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड
Josh Hazlewood: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मैच से बाहर हो गए हैं औऱ उनका मेलबर्न और
Josh Hazlewood: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मैच से बाहर हो गए हैं औऱ उनका मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो टेस्ट मैचों में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।
मंगलवार (17 दिसंबर) को सुबह वॉर्मअप के दौरान हेजलवुड ने पिंडली में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद जब वह गेंदबाजी करने उतरे तो पहली गेंद सिर्फ 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली। चौथे दिन पहले सत्र में एक ओवर डालने के बाद वह मैदान से बाहर गए, जिसके बाद उन्हें मेडिकल स्कैन के लिए ले जाया गया।
Trending
बता दें कि हेजलवुड ने पहले दिन के खेल के दौरान 5 ओवर गेंदबाजी की थी और विराट कोहली का बड़ा विकेट चटकाया था।
मेडिकल स्कैन के बाद पुष्टि हुई कि हेजलवुड के दाईं पिडली में चोट है, जिसके चलते उनका भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी 2 टेस्ट मैच में खेलने मुश्किल है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "समय आने पर टीम में बदलाव का ऐलान किया जाएगा।"
बता दें कि इस मुकाबले में स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर गाबा में यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम के पास बाकी मैच में एक कम गेंदबाज है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में साइड स्ट्रेन के चलते हेजलवुड बाहर हो गए थे और उनकी जगह एडिलेड ओवल में बोलैंड को मौका मिला था। बोलैंड ने एडिलेड में 5 विकेट हासिल किए थे। अब मेलबर्न टेस्ट में बोलैंड की वापसी की संभावना बढ़ गई है।