IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड (Image Source: Twitter)
Josh Hazlewood: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मैच से बाहर हो गए हैं औऱ उनका मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी दो टेस्ट मैचों में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।
मंगलवार (17 दिसंबर) को सुबह वॉर्मअप के दौरान हेजलवुड ने पिंडली में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद जब वह गेंदबाजी करने उतरे तो पहली गेंद सिर्फ 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली। चौथे दिन पहले सत्र में एक ओवर डालने के बाद वह मैदान से बाहर गए, जिसके बाद उन्हें मेडिकल स्कैन के लिए ले जाया गया।
बता दें कि हेजलवुड ने पहले दिन के खेल के दौरान 5 ओवर गेंदबाजी की थी और विराट कोहली का बड़ा विकेट चटकाया था।