Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड, इंग्लिश टीम में शामिल हुआ 20 साल का गेंदबाज़

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इंग्लिश टीम में 20 साल के गेंदबाज़ को जगह दी है।

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड, इंग्लिश टीम में शामिल हुआ 20 साल का गेंदबाज़
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मार्क वुड, इंग्लिश टीम में शामिल हुआ 20 साल का गेंदबाज़ (Josh Hull Replaced Mark Wood)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 25, 2024 • 03:04 PM

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच इंग्लिश टीम को जोर का झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। मार्क वुड की जगह टीम में 20 साल के गेंदबाज़ जोश हल (Josh Hull) को जगह दी गई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 25, 2024 • 03:04 PM

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके मार्क वुड की रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि मार्क वुड मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण परेशान हुए थे और अब चोटिल होने की वजह से ये सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ये इंजरी मार्क वुड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन लगी थी।

Trending

उन्होंने मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी देते हुए जोश हल को टीम में शामिल किया है। ये 20 साल का खिलाड़ी एक बाएं हाथ का गेंदबाज़ है जो कि अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों में 15 विकेट चटका चुका है। ये भी जान लीजिए कि लिस्ट ए में जोश हल के नाम 9 मैचों में 17 विकेट और टी20 फॉर्मेट में 21 मैचों में 24 विकेट दर्ज हैं।

आपको बता दें कि मार्क वुड से पहले इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। अब उनकी जगह टीम की अगुवाई ओली पोप कर रहे हैं। इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। गौरतलब है कि सीरीज की दूसरा मुकाबला 29 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड औऱ फिर आखिरी मुकाबला 6 सितंबर से किआ ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ओली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, डेन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

Advertisement

Advertisement