दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जोश इंग्लिस को मौका दिया और उन्होंने पहले ही दिन अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लिस ने उस समय एक अहम सफलता दिलाई जब उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रन आउट कर दिया। उनकी इस शानदार डायरेक्ट हिट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
स्टोक्स ने कवर की ओर टैप करके सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन उनके साथी जो रूट ने तुरंत रन लेने से मना कर दिया। हालांकि, इस दौरान स्टोक्स आधी पिच पर पहुंच चुके थे और कवर्स पर खड़े इंग्लिस ने शानदार तरीके से दौड़ते हुए पहले तो एक हाथ से गेंद को कलेक्ट किया और बाद में डायरेक्ट हिट लगाकर स्टोक्स का काम तमाम कर दिया। आउट होने के बाद स्टोक्स के चेहरे पर मायूसी देखने लायक थी।
इस रन-आउट ने न सिर्फ़ एक अहम इंग्लिश बैटर को आउट किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ भी मैच का रुख मोड़ दिया। हालांकि, इंग्लिश टीम जो रूट के शानदार शतक के चलते मैच में वापसी करने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 320 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं और अभी भी जो रूट शतक बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं ऐसे में वो चाहेंगे कि दूसरे दिन भी कुछ अहम रन अपनी टीम के लिए जोड़ सकें।
A FREAKISH RUN-OUT BY INGLIS...!!! pic.twitter.com/6YePlZMzgP
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2025