Josh Tongue Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 27 साल पुराना इंग्लैंड का इंतजार खत्म कर दिया। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पेल भी दर्ज किया।
एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को जिस खास पल की तलाश थी, वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जोश टंग ने दिलाया। सीरीज हाथ से गवा और 3-0 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड टीम के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टंग के नाम रहा, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
शुक्रवार (26 दिसंबर) को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि सही भी साबित होता दिखा। जोश टंग ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए जैक वेदराल्ड (10 रन), मार्नस लाबुशेन (6 रन) और स्टीव स्मिथ (9 रन) जैसे बड़े नामों को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने अपनी लय बनाए रखी और 11.2 ओवर में 5/45 के शानदार आंकड़ों के साथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 152 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।