Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन है इंडिया का सबसे महान बल्लेबाज़? विराट या सचिन नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- 'रोहित शर्मा'

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ जुनैद खान ने इंडियन क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ का नाम बताया है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा इंडिया के सबसे तगड़े बल्लेबाज़ हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 02, 2023 • 12:18 PM
कौन है इंडिया का सबसे महान बल्लेबाज़? विराट या सचिन नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- 'रोहित शर्मा'
कौन है इंडिया का सबसे महान बल्लेबाज़? विराट या सचिन नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- 'रोहित शर्मा' (Junaid Khan and Rohit Sharma)
Advertisement

अकसर ही जब इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) या विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ही सभी की जुबान पर आता है। लेकिन, इस मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ जुनैद खान (Junaid Khan) की सोच थोड़ी अलग है। दरअसल, जुनैद खान का मानना है कि इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज़ सचिन या विराट नहीं है, बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।

जी हां, जुनैद ने हिटमैन को इंडिया का बेस्ट बैटर कहा है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। वो बोले, 'मेरे ख्याल में रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। जिस तरह से वो बैटिंग करते हैं, उनके पास सभी शॉट हैं। हिटमैन भी इसलिए ही उसे कहते हैं। 264 वनडे क्रिकेट में करना और फिर डबल हंड्रेड भी उसके वनडे में दो-तीन हैं। ये करना बड़ी बात है। सबसे ज्यादा छक्के भी उसने मारे हैं इसलिए मेरा वोट रोहित के नाम है।'

Trending


आपको बता दें कि सिर्फ जुनैद खान ही नहीं, बीते समय में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने रोहित को इंडिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज़ माना है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन टीम के लिए लगभग हर मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करके शुरुआत दिलवाई थी। हिटमैन ये चाहते थे कि वह तेजी से रन बनाकर शुरुआती ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए ताकि टीम के दूसरे बल्लेबाज़ फ्री होकर खेल सके।

Also Read: Live Score

हिटमैन के इस अंदाज को ही देखकर सभी दिग्गजों ने ये कहा था कि अगर रोहित इतना सेल्फलेस होकर ना खेलते और अपने पर्सनल माइलस्टोन की तरफ देखते तो वो वर्ल्ड कप में तीन चार शतक जरूर बनाते। ये भी जान लीजिए कि साल 2019 के वर्ल्ड कप में हिटमैन ने पांच शतक ठोके थे। मौजूदा समय में रोहित ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक कुल 7 बार ये कारनाम कर चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement