अकसर ही जब इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) या विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ही सभी की जुबान पर आता है। लेकिन, इस मामले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ जुनैद खान (Junaid Khan) की सोच थोड़ी अलग है। दरअसल, जुनैद खान का मानना है कि इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज़ सचिन या विराट नहीं है, बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।
जी हां, जुनैद ने हिटमैन को इंडिया का बेस्ट बैटर कहा है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। वो बोले, 'मेरे ख्याल में रोहित शर्मा भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। जिस तरह से वो बैटिंग करते हैं, उनके पास सभी शॉट हैं। हिटमैन भी इसलिए ही उसे कहते हैं। 264 वनडे क्रिकेट में करना और फिर डबल हंड्रेड भी उसके वनडे में दो-तीन हैं। ये करना बड़ी बात है। सबसे ज्यादा छक्के भी उसने मारे हैं इसलिए मेरा वोट रोहित के नाम है।'
Junaid Khan rates Rohit Sharma as the greatest Indian batter...!!! pic.twitter.com/T7RDSGebyp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 2, 2023
आपको बता दें कि सिर्फ जुनैद खान ही नहीं, बीते समय में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने रोहित को इंडिया का सबसे तगड़ा बल्लेबाज़ माना है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन टीम के लिए लगभग हर मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी करके शुरुआत दिलवाई थी। हिटमैन ये चाहते थे कि वह तेजी से रन बनाकर शुरुआती ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए ताकि टीम के दूसरे बल्लेबाज़ फ्री होकर खेल सके।