Advertisement

जुनैद खान का विराट कोहली पर तंज, RR के खिलाफ सेंचुरी को बताया धीमा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने शतक तो लगाया लेकिन उनकी ये सेंचुरी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी। विराट की सेंचुरी पर कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोग तंज कस रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 07, 2024 • 11:16 AM
जुनैद खान का विराट कोहली पर तंज, RR के खिलाफ सेंचुरी को बताया धीमा
जुनैद खान का विराट कोहली पर तंज, RR के खिलाफ सेंचुरी को बताया धीमा (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया लेकिन उनकी शतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट ने इस मैच में 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।

विराट की इस पारी को कुछ लोग धीमा बताकर उनपर तंज कस रहे हैं जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान का नाम भी शामिल है। जुनैद को फिलहाल क्रिकेट तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।

Trending


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में राजस्थान के खिलाफ धीमी गति से शतक लगाने के लिए विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बधाई दी। जुनैद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के लिए विराट कोहली को बधाई।'

जुनैद खान का विराट कोहली पर तंज कसना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और उन्हें सोशल मीडिया पर विराट के फैंस जमकर फटकार भी लगा रहे हैं। आपको बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता जुनैद खान की विराट कोहली के साथ एक अनोखी प्रतिद्वंद्विता है, जो उनके 19 साल से कम उम्र के दिनों से है। 2012-13 में भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज में जुनैद खान तीन वनडे मैचों की सीरीज में कोहली को तीन बार आउट करने में कामयाब रहे थे।

Also Read: Live Score

अगर राजस्थान और आरसीबी के बीच हुए इस मैच की बात करें तो  जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था लेकिन वो बेकार चला गया। इस सीजन में राजस्थान की ये लगातार चौथी जीत है।


Cricket Scorecard

Advertisement