आईपीएल 2024 के 19वें मैच में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया लेकिन उनकी शतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। विराट ने इस मैच में 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली।
विराट की इस पारी को कुछ लोग धीमा बताकर उनपर तंज कस रहे हैं जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान का नाम भी शामिल है। जुनैद को फिलहाल क्रिकेट तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में राजस्थान के खिलाफ धीमी गति से शतक लगाने के लिए विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बधाई दी। जुनैद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के लिए विराट कोहली को बधाई।'
Congratulations Virat kholi on the slowest in the history of IPL#RRvRCB #IPL2024
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) April 6, 2024