Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुरली ने सनराइजर्स के गेंदबाजों से कहा था, 'बस शांत रहो'

बेंगलुरु, 30 मई | पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिस गेल और विराट कोहली की सलामी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 30, 2016 • 19:18 PM
मुरली ने सनराइजर्स के गेंदबाजों से कहा था, 'बस शांत रहो'
मुरली ने सनराइजर्स के गेंदबाजों से कहा था, 'बस शांत रहो' ()
Advertisement

बेंगलुरु, 30 मई | पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिस गेल और विराट कोहली की सलामी जोड़ी रनों की बारिश कर रही थी, तब उन्होंने अपने गेंदबाजों से शांत रहने और धैर्य बनाए रखने को कहा था। हैदराबाद ने रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के नौवें संस्करण के फाइनल में बेंगलोर को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर से जब उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब गेल और कोहली मैदान पर लगातार रन बना रहे थे, तब उन्होंने अपने गेंदबाजों से शांत रहने की बात कही थी। गेल और कोहली ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की थी।

आईपीएलटी20 डॉट कॉम के मुताबिक, मुरलीधरन ने अपने गेंदबाजों से कहा, "शांत रहें। वे (गेल-कोहली)काफी अच्छा खेल रहे हैं। हमें सिर्फ दो लोगों को आउट करने की जरूरत है और उसके बाद रन औसत बढ़ जाएगा। यही हुआ। यह हमारा दिन था और हमें जीतना ही था।"

उन्होंने कहा, "200 रनों के ऊपर का स्कोर हमेशा अच्छा होता है, लेकिन हम जानते थे कि उनके पास तीन बड़े बल्लेबाज हैं और हमें उनको आउट करना है। हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अगर गेल और कोहली खेलते रहते तो हमारे लिए जीतना मुश्किल हो जाता। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छ स्कोर खड़ा किया था।"

Trending


एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS