भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें इस समय काफी चर्चा में हैं। कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत कराया है। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनसे उनके फैसले पर विचार करने के लिए कह रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस खबर पर रिएक्ट किया है। सिद्धू ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा को बकवास करार देते हुए कहा कि अगर भारत को उनकी जरूरत पड़ी तो ये स्टार बल्लेबाज खुद को उपलब्ध रखेगा। सिद्धू से पहले ब्रायन लारा और अंबाती रायुडू जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी विराट से रिटायरमेंट ना लेने की अपील की।
सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "एक बार जब ये कहा जाता है कि देश को आपकी ज़रूरत है, तो बाकी सब भूल जाइए। विराट कोहली कहेंगे, मैं उपलब्ध हूं। इंग्लैंड में इन परिस्थितियों में विराट कोहली की ज़रूरत है। इंग्लैंड में, अगर आप विराट कोहली को खिलाते हैं, तो मैं आपके लिए एक ऐसी ग्यारह बनाऊंगा और आप उस ग्यारह की ताकत देखेंगे।"