कबीर खान ने दिया अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच कबीर खान ने देश के बोर्ड से मतभेदों के कारण अपने
करांची/नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.) । अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच कबीर खान ने देश के बोर्ड से मतभेदों के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 40 वर्षीय कबीर ने इसकी पुष्टि की उन्होंने मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे स्वीकार कर लिया है हालांकि उनके तीन साल के करार के अभी कुछ महीने बाकी थे।
कबीर ने पेशावर से कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यात्राओं का लुत्फ नहीं उठा रहा था। मैं अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा था जिन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा था।
Trending
सूत्रों ने कहा कि कबीर की कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर अधिकारियों से पट नहीं रही थी। वह विश्व कप के लिये बदलाव चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गयी और इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। कबीर ने हालांकि बोर्ड के साथ मतभेदों का खंडन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप