Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) रविवार, 10 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA T20I) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज में कगिसो रबाडा के पास पैट कमिंस (Pat Cummins) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
दरअसल, इस सीरीज में कगिसो रबाडा अगर तीन मैचों में 5 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 करियर में 14 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने दिलाई MS Dhoni की याद, बिजली की तेजी से उड़ाई स्टंप्स; देखें VIDEO