India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखे।
लुंगी एनगिडी की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा फंस ही गए थे लेकिन कागिसो रबाडा ने आसान सा कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया। चेतेश्वर पुजारा लुंगी की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। रबाडा ने जैसे ही कैच छोड़ा वैसे ही उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
इससे पहले पहली पारी में भी लुंगी एनगिडी ने ही पुजारा को 0 के स्कोर पर आउट किया था। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन शानदार खेल खेलने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज तीसरे दिन कुछ खास नहीं कर सके थे। टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल में 93 गेंद में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए।
Pujara might thank his Stars as Rabada dropped an Easy Catch off
— MTvalluvan (@MTvalluvan) December 29, 2021
Lungi Ngidi! Interestingly Pujara still ain't Comfortable playing his CSK Team mate!#INDvsSA #INDvSA#SAvsIND pic.twitter.com/QOsYC23C4v