VIDEO: कागिसो रबाडा ने क्रिस गेल से लिया बदला,143.4 KM ऱफ्तार की गेंद से किया विकेट का कबाड़ा
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार (2 मई) को आईपीएल 2021 के मुकाबले में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने इस दौरान 2 ओवर डाले और सिर्फ 13 रन देकर
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार (2 मई) को आईपीएल 2021 के मुकाबले में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। रबाडा ने इस दौरान 2 ओवर डाले और सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले। पहली बारी ऐसा हुआ जब रबाडा ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर 143.4 की रफ्तार से फुलटॉस गेंद पर क्रिस गेल (Chris Gayle) को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी तेज थी की सारी स्टम्पस बिखर गई। अचानक इतनी तेज गेंदबाज देखकर यूनिवर्स बॉस भी असहज दिखाई दिए और आउट होने के बाद वह थोड़े हैरान दिखाई दिए।
Trending
इस ओवर की पहली ही गेंद पर गेल ने उन्हें छक्का जड़ा था, जिसका रबाडा ने अगली ही गेंद पर बदला ले लिया। गेल 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 13 रन ही बना पाए।
— Cricsphere (@Cricsphere) May 2, 2021
इससे पहले उन्होंने अपने पहले ओवर में ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (13) को अपना शिकार बनाया। अपने कोटे के चार ओवरों में उन्होंने 36 रन देकर कुल 3 विकेट अपने खाते में डाले।