लॉर्ड्स के मैदान पर कगिसो रबाडा का जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने सिर्फ विकेट ही नहीं चटकाए बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। WTC फाइनल के पहले ही दिन रबाडा की आग उगली गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2025 फाइनल के पहले दिन कगिसो रबाडा पूरी तरह छाए रहे। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने 15.4 ओवर में सिर्फ 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। रबाडा ने पहले उस्मान ख्वाजा को खाता तक नहीं खोलने दिया और फिर उसी ओवर में कैमरन ग्रीन को भी चलता कर दिया।
साउथ अफ्रीका के चौथे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने
लेकिन असली धमाका उन्होंने टी ब्रेक के बाद किया। पहले पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड किया, फिर सेट बल्लेबाज़ बॉ बेब वेबस्टर को 72 रन पर स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा। वेबस्टर का विकेट लेते ही रबाडा ने अपने करियर का खास माइलस्टोन छू लिया, उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज एलन डोनाल्ड को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 332 विकेट पूरे कर लिए। अब वो साउथ अफ्रीका के चौथे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं।