shreyas Iyer (© BCCI)
नई दिल्ली, 31 मार्च (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर तक गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि तेज गेंदबाज कगीसो राबाडा ने उनसे कहा था कि वह लगातार छह गेंदे यॉर्कर डालेंगे।
सुपर ओवर में दिल्ली ने केवल 10 रन बनाए थे, लेकिन रबाडा ने दमदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को सात रन पर रोककर मेजबान टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।
उन्होंने घातक दिख रहे हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया।