कैफ भड़के IPL के 'रिटायर्ड आउट' ट्रेंड पर, बोले - फ्रस्ट्रेशन में लिया जा रहा फैसला, याद रखो तेवतिया!
IPL 2025 में 'रिटायर्ड आउट' का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और अब इस पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ खुलकर बोल पड़े हैं। कैफ का कहना है कि टीमें अब ये फैसला स्ट्रैटेजी के तहत नहीं, बल्कि..

IPL 2025 में जब से खिलाड़ी बीच मैच में 'रिटायर्ड आउट' किए जा रहे हैं, तभी से इस ट्रेंड को लेकर बहस छिड़ी हुई है। अब मोहम्मद कैफ ने इसे “फ्रस्ट्रेशन वाला मूव” बताकर आग में घी डाल दिया है। MI और CSK ने हाल ही में ये चाल चली, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2025 में 'रिटायर्ड आउट' का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और अब इस पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ खुलकर बोल पड़े हैं। कैफ का कहना है कि टीमें अब ये फैसला स्ट्रैटेजी के तहत नहीं, बल्कि बौखलाहट में ले रही हैं – और इसका नतीजा ज्यादातर बार उल्टा ही पड़ता है।
ये सब तब शुरू हुआ जब मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर से पहले तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया। इसके ठीक बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के खिलाफ मैच में 69 रन बना चुके डेवोन कॉनवे को 18वें ओवर में बाहर बुला लिया और जडेजा को भेजा। हालांकि, इन दोनों मैचों में नतीजा उम्मीद के उलट रहा – MI को 12 रन से हार मिली और CSK 18 रन से चूक गई।
कैफ ने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा ,“टीमें रिटायर्ड आउट का ऑप्शन फ्रस्ट्रेशन में यूज कर रही हैं। बहुत कम बैटर होते हैं जो पहली बॉल पर छक्का मार दें। कई बार वही बैटर जो स्ट्रगल कर रहा होता है, गेम पलट देता है। तेवतिया को याद करो – उसने 19 बॉल में 8 रन बनाए थे और फिर एक ही ओवर में 5 छक्के मारे थे।”
Teams using retired out option more out of frustration. it is a tactic that rarely works as there are very few batters who can hit a 6 on first ball they face. Most times it is the struggling batsman on crease who has a better chance of winning the game. Remember Tewatia, he hit…
mdash; Mohammad Kaif (MohammadKaif) April 9, 2025गौरतलब है कि इससे पहले 2022 में अश्विन IPL के इतिहास में पहली बार रिटायर्ड आउट हुए थे, और तबसे लेकर अब तक कई खिलाड़ी इस रणनीति का शिकार बन चुके हैं – लेकिन हर बार इसका फायदा हुआ हो, ऐसा नहीं है।
क्या अब टीम मैनेजमेंट इस ट्रेंड पर फिर से सोचेगा? या फिर और भी खिलाड़ी मैदान से हटाए जाएंगे? जवाब तो आने वाले मैच ही देंगे।