ये बॉलर है या है अजूबा! IND vs SL मैच में कामिन्दु मेंडिस ने दोनों हाथों से की बॉलिंग; देखें VIDEO (Kamindu Mendis)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में इंडियन टीम ने श्रीलंका को 43 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की, लेकिन इसी बीच श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस ने अपनी बॉलिंग से कुछ ऐसा गज़ब कारनामा किया कि पूरी दुनिया ही हैरान रह गई।
दोनों हाथों से डाली बॉल
दरअसल, 25 वर्षीय कामिन्दु मेंडिस भारत के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रहे थे जिसमें उन्होंने भारतीय इनिंग के दौरान अपने दोनों ही हाथों से बॉलिंग की। कामिन्दु मेंडिस ने ऋषभ पंत के सामने अपने सीधे हाथे से बॉलिंग की और जब सूर्यकुमार यादव सामने आए तो कामिन्दु ने अपने बाएं हाथ से बॉलिंग करना शुरू कर दिया।