ये बॉलर है या है अजूबा! IND vs SL मैच में कामिन्दु मेंडिस ने दोनों हाथों से की बॉलिंग
भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में कामिन्दु मेंडिस ने अपने दोनों हाथों से बॉलिंग की। ये नजारा देखकर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी हैरान रह गए।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में इंडियन टीम ने श्रीलंका को 43 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की, लेकिन इसी बीच श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस ने अपनी बॉलिंग से कुछ ऐसा गज़ब कारनामा किया कि पूरी दुनिया ही हैरान रह गई।
दोनों हाथों से डाली बॉल
Trending
दरअसल, 25 वर्षीय कामिन्दु मेंडिस भारत के खिलाफ पहला मुकाबला खेल रहे थे जिसमें उन्होंने भारतीय इनिंग के दौरान अपने दोनों ही हाथों से बॉलिंग की। कामिन्दु मेंडिस ने ऋषभ पंत के सामने अपने सीधे हाथे से बॉलिंग की और जब सूर्यकुमार यादव सामने आए तो कामिन्दु ने अपने बाएं हाथ से बॉलिंग करना शुरू कर दिया।
कामिन्दु की ये कला देखकर मैदान पर मौजूद दोनों ही भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए, वहीं कमेंटेटर्स से लेकर फैंस तक भी सभी श्रीलंकाई खिलाड़ी का कारनामा देखकर हैरत में थे। यही वजह है अब उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। ये भी जान लीजिए कि क्रिकेट के मैदान पर ये पहली बार देखने को नहीं मिला है। पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद, इंग्लैंड के ग्राहम गूच, श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने और भारत (विदर्भ) के अक्षय कर्णेवार भी दोनों हाथों से बॉलिंग करने में माहिर थे।
Kamindu Mendis bowls from both arms!#Cricket #INDvSL #India #SriLanka pic.twitter.com/z2iD3ivZ2v
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2024
सीरीज में 1-0 से आगे हुई टीम इंडिया
बात करें अगर इंडिया श्रीलंका पहले टी20 मैच की तो यहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (58), ऋषभ पंत (49), यशस्वी जायसवाल (40) और शुभमन गिल (34) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 213 रन बनाए।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (79) और कुसल मेंडिस (45) ने अच्छी पारियां खेली और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी टीम ही 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे इंडिया ने ये मैच 43 रनों से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।