कामिंदु मेंडिस ने लगातार 7वां पचास प्लस स्कोर ठोककर बनाया अनोखा World Record, 147 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
Kamindu Mendis equals Saud Shakeel’s World Record: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक...
Kamindu Mendis equals Saud Shakeel’s World Record: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहली बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर इतिहास रचा। कामिंदु 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा मुकाबलों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामलेम में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
जुलाई 2022 डेब्यू के बाद लगातार सात मैच में मेंडिस ने पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेवी है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील की बराबरी की, जिन्होंने दिसंबर 2022 में डेब्यू करते हुए लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
Trending
Kamindu Mendis! #SLvNZ #SriLanka #NewZealand #KaminduMendis pic.twitter.com/J11MmvZzXN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 18, 2024
इसके अलावा कामिंदु टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज आठ पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने मलिंडा वर्नापुरा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इसके लिए 19 पारियां खेली थी।
बता दें कि मेंडिस इससे पहले श्रीलंका के लिए टेस्ट में नंबर 6, नंबर 7 औऱ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर कामिंदु का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था औऱ उन्हें अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए श्रीलंका की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Kamindu Mendis becomes the Sri Lankan player to completed 8 fifty-plus scores in Tests. #SLvNZ
— Thurunu Jayasiri (@ThurunuJ) September 18, 2024
11 innings - Kamindu Mendis ***
16 innings - Malinda Warnapura
19 innings - Pathum Nissanka pic.twitter.com/l6fTHKZcdB
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौपतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम क शुरूआत खराब रही औऱ 106 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद कामिंदु ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।