Kamindu Mendis equals Saud Shakeel’s World Record: श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पहली बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर इतिहास रचा। कामिंदु 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा मुकाबलों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामलेम में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
जुलाई 2022 डेब्यू के बाद लगातार सात मैच में मेंडिस ने पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेवी है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील की बराबरी की, जिन्होंने दिसंबर 2022 में डेब्यू करते हुए लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
Kamindu Mendis! #SLvNZ #SriLanka #NewZealand #KaminduMendis pic.twitter.com/J11MmvZzXN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 18, 2024
इसके अलावा कामिंदु टेस्ट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज आठ पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने मलिंडा वर्नापुरा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इसके लिए 19 पारियां खेली थी।