Advertisement

कामिंदु मेंडिस ने पचासा ठोककर बल्लेबाजी में तोड़ा महान डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड, पहले 5 टेस्ट में बनाए इतने रन

England vs Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका के ऑलारउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। सातवें नंबर पर...

Advertisement
कामिंदु मेंडिस ने पचासा ठोककर बल्लेबाजी में तोड़ा महान डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड, पहले 5 टेस्ट म
कामिंदु मेंडिस ने पचासा ठोककर बल्लेबाजी में तोड़ा महान डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड, पहले 5 टेस्ट म (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2024 • 02:19 PM

England vs Sri Lanka 1st Test: श्रीलंका के ऑलारउंडर कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस मे 120 गेंदों 74 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े।  इससे पहले उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 113 रन की शानदार पारी खेली थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2024 • 02:19 PM

इस पारी के बाद मेंडिस के पांच टेस्ट मैच की सात पारियों में 89.57 की औसत से 627 रन हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने क्रमश: 61,102,164, 92,9,12,113,74 रन की पारी खेली। वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले पांच टेस्ट में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने पहले पांच टेस्ट में 831 रन बनाए थे। इसके बाद इस लिस्ट में जॉर्ज हेडली (714), हैरी ब्रुक (623), डेवोन कॉनवे (623), कॉनराड हंट (622) और डॉन ब्रैडमैन (607) हैं।

Trending

मेंडिस ने पहले पांच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेंडिस के बाद अपने इस रिकॉर्ड को औऱ बेहतर करने का मौका होगा। गावस्कर को इस लिस्ट में पछाड़ने के लिए मेंडिस को 205 रन बनाने होंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 427 रन बनाए। जिसके  जवाब में श्रीलंकाई टीम 196 रन पर ही ढेर हो गई औऱ इंग्लैंड को 231 रन की विशाल बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट गवाकर 25 रन बना लिए हैं, इसके साथ ही मेजबान टीम की कुल बढ़त 256 रनों की हो गई है।

Advertisement

Advertisement