Advertisement

पीएसएल में विकेटकीपर कामरान अकमल ने किया बड़ा कारनामा, बने टी- 20 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

6 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 2 के फाइनल मुकाबले में पेशावर जाल्मी के विकेटकीपर कामरान अकमल ने टी-20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अकमल टी-20 क्रिकेट में 200 शिकार करने वाले दुनिया के

Advertisement
पीएसएल में विकेटकीपर कामरान अकमल ने किया बड़ा कारनामा, बने टी- 20 में ऐसा करने
पीएसएल में विकेटकीपर कामरान अकमल ने किया बड़ा कारनामा, बने टी- 20 में ऐसा करने ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 06, 2017 • 06:06 PM

6 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 2 के फाइनल मुकाबले में पेशावर जाल्मी के विकेटकीपर कामरान अकमल ने टी-20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अकमल टी-20 क्रिकेट में 200 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 06, 2017 • 06:06 PM

विकेटकीपर के तौर पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड भी अकमल के नाम ही हैं। इस मामले में वह कुमार संगाकारा और महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे हैं।

Trending

विराट कोहली को दिया गया गलत आउट, अंपायर के इस फैसले पर मचा हंगामा: VIDEO

कामरान अकमल अपने टी-20 करियर में अब तक 12 टीमों के लिए खेल चुके हैं। अकमल अभी तक चटगांव वाइकिंग्स, लाहौर ईगल्स, लाहौर लायंस, लाहौर गोरे, मुल्तान क्षेत्र, पाकिस्तान नेशनल बैंक, पेशावर जाल्मी, पंजाब (पाकिस्तान), राजस्थान रॉयल्स, सिलहट रॉयल्स, त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील और वायम्बा युनाइटेड के लिए टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं।

35 वर्षीय अकमल ने 200 रन के इस आंकड़े को छुने के लिए 193 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें 110 बार उन्होंने कैच लपके हैं और 90 बार खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया है। कैच पकड़ने के मामल में वह चौथे और स्टम्पिंग के मामलें में नंबर 1 पर हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर ► आगे क्लिक करके जाने►

खिलाड़ी मैच शिकार कैच स्टम्पिंग
कामरान अकमल (पाकिस्तान) 193 200 110 90
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) 235 180 123 57
एमएस धोनी (भारत) 248 179 118 61
दिनेश कार्तिक (भारत) 204 159 113 46
दिनेश रामदिन (वेस्टइंडीज 155 141 99 42
नमन ओझा (भारत) 150 121 99 22
फिल मस्टर्ड (इंग्लैंड) 179 121 84 37
पार्थिव पटेल (भारत) 160 114 91 23
नियाल ओ ब्रायन (आयरलैंड) 147 113 78 35
जेम्स फोस्टर (इंग्लैंड) 164 113 69 44

Advertisement

TAGS
Advertisement