हमें भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को नहीं खेलना चाहिए: कामरान अकमल
कामरान अकमल ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ी बात कह दी है। बड़ी बात कहने के चक्कर में कामरान अकमल भावनाओं में बह गए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के बयान पर निराशा व्यक्त की। हालांकि, अपनी निराशा व्यक्त करने के चक्कर में कामरान अकमल भावनाओं में बह गए और उन्होंने कुछ ऐसा बोला दिया जो पाकिस्तान की टीम चाहकर भी नहीं कर सकती।
कामरान अकमल ने कहा, 'मेरा मानना है कि जय शाह का बयान अप्रत्याशित था, और चूंकि उन्होंने इस साल के एशिया कप के दौरान पाकिस्तान-भारत का मैच लाइव देखा था। इसलिए उन्हें राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए था और इसे खेलों में खींचने से बचना चाहिए था।'
Trending
कामरान अकमल ने आगे कहा, 'एशिया कप की मेजबानी केवल पाकिस्तान में होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को किसी भी स्तर पर भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। चाहे वो आईसीसी इवेंट्स के मैच हों, एशिया कप के मैच हों या 23 अक्टूबर को उनका मैच हो।'
'If #BCCI didn't take its statement back about touring to #Pakistan, we should not even play 23 October's match with #India' said Kamran Akmal pic.twitter.com/6j9MrwgP6H
— Zeshaan Niaz (@zeshaanniaz) October 20, 2022
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ग्रुप 2 है काफी हल्का, सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं ये 4 टीमें
बता दें कि जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। जय शाह जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं उन्होंने कहा था कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। पाकिस्तान को बतौर मेजबान हटाए जाने की बात से ही उनके पूर्व खिलाड़ियों में आक्रोश है।