न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।सीरीज स्कोरलाइन बेशक 2-2 दिख रहा हो लेकिन ये सीरीज ड्रॉ करवाना भी कीवी टीम के लिए जीत से कम नहीं है क्योंकि पाकिस्तान की सरज़मीं पर पहले दो टी-20 हारने के बाद और अपने 9 बड़े खिलाड़ियों के बिना आखिरी दो टी-20 मैच जीतना किसी सीरीज जीत से कम नहीं है।
अपनी सरज़मीं पर पाकिस्तानी टीम एक और सीरीज जीतने में नाकाम रही जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इन आलोचकों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का नाम सबसे ऊपर है और उन्होंने बाबर पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वो चार साल हो गए हैं लेकिन बाबर को अभी भी कप्तानी करनी नहीं आई है।
कामरान अकमल ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कहा, "अपनी गलतियों के बारे में बात करते हुए, वो हमारी आलोचना करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। लेकिन हमारा ध्यान उनकी कप्तानी पर है, उनके प्रदर्शन पर नहीं। हम उनकी क्षमताओं को देखचे हैं, हम अंधे नहीं हैं। वो (बाबर आज़म) अभी भी चार साल बाद कप्तानी करना नहीं जानता है। वो ये भी नहीं जानता है कि किस गेंदबाज को किस समय गेंद देनी है। ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वो हार गए। हमने अपनी गलतियों पर नियंत्रण नहीं रखा और इसलिए वो विजयी हुए।"