मई 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा संस्करण जारी है और इसी के साथ इस लीग ने एक दशक पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट की चमक विश्वभर में देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ इस लीग ने कई खिलाड़ियों की किस्मत भी बदल डाली। आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम तक के द्वार खोल दिए। लेकिन वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में एक ऐसा क्रिकेटर भी रहा है जिसका सितारा एक वक्त में शिखर पर था और आज जिन्दगी से रौनक गायब सी हो गई है।
जी हां, उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में अपनी जगह मुकम्मल करने वाले कामरान खान अपने भाई के साथ खेतों में काम कर रहे हैं।
आपको बता दे एक वक्त था जब कामरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोया करते थे और आईपीएल की फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स की निगाह जैसे ही उनपर पड़ी कि उनकी जिन्दगी बदल गई। आईपीएल 2009 में वे शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 11 विकेट झटकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप