'अगर जून में T20 वर्ल्ड कप होता तो मैं नहीं खेलता, मुझे घर पर रहना था'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जहां वर्ल्ड की बेहतरीन टीमें एक दूसरे से इस बड़े मुकाबले में भिड़ेंगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा बयान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जहां वर्ल्ड की बेहतरीन टीमें एक दूसरे से इस बड़े मुकाबले में भिड़ेंगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा बयान दिया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए केन रिचर्डसन ने कहा है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप जून में होता तो वो खुद को ऑस्ट्रेलिया की टीम से अलग कर लेते और वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होते।
Trending
रिचर्डसन ने आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था जब कोविड-19 के कारण वो आरसीबी के बायोबबल को छोड़कर अपने देश वापस चले गए थे।
केन रिचर्डसन ने बात करते हुए कहा,"अगर वर्ल्ड कप जून में होता तो मैं बिल्कुल नहीं जाता और ये मेरा मानना है। मुझे फर्क नहीं पड़ रहा था। चाहे वो कोई भी सीरीज होती मुझे घर पर रहना था। यह एक ऐसी चीज थी जो मुझे ज्यादा परेशान नहीं करती।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के उन 4 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जो इस टीम का हिस्सा है। रिचर्डसन के अलावा टीम में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हैं।