New Zealand vs Bangladesh T20I: बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरु होने वाली टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन और काइल जैमीसन ने इस सीरीज से नाम वापस ले लिया है। विलियमसन की जगह मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। रचिन रविंद्र औऱ जैकब डफी को इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर बताया, आगामी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सलाह के बाद विलियमसन और जैमीसन ने यह फैसला लिया है। दोनों का फोकस साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है।
बता दें कि विलियमसन आईपीएल के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण 7 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। सर्जरी के बाद उन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप में वापसी की थी। एक साल बाद विलियमसन ने टी-20 टीम में वापसी की थी।