केन विलियमसन ने 1 रन की जीत के साथ रचा इतिहास, तोड़ा 129 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 282 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विलियमसन के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट मैच में फॉलोऑन मिलने के बाद मिली जीत में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में विलियमसन चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा