Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे सीरीज में भारत का पूर्ण सफाया करने के बाद विलियमसन ने अपने खिलाड़ियों के लिए कही दिल जीतने वाली बात !

11 फरवरी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के इस प्रदर्शन को बेहद शानदार करार दिया है। न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान

Advertisement
वनडे सीरीज में भारत का पूर्ण सफाया करने के बाद विलियमसन ने अपने खिलाड़ियों के लिए कही दिल जीतने वाली
वनडे सीरीज में भारत का पूर्ण सफाया करने के बाद विलियमसन ने अपने खिलाड़ियों के लिए कही दिल जीतने वाली (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 11, 2020 • 06:25 PM

11 फरवरी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के ऊपर 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टीम के इस प्रदर्शन को बेहद शानदार करार दिया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 11, 2020 • 06:25 PM

न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। विलियम्सन ने मैच के बाद कहा, "यह एक शानदार और अद्भुत प्रदर्शन है। भारत ने हमें दबाव में लगा दिया था। लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने गेंद के साथ वापसी की और उन्हें 300 के अंदर ही रोके रखा, वह लाजवाब था।"

भारत ने लोकेश राहुल (112) के करियर के पांचवें शतक की बदौलत सात विकेट पर 296 रन का स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत को 14 साल बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।

कप्तान ने कहा, "हमें पता है कि वे (भारत) सभी प्रारुपों में एक बेहतरीन टीम है। लेकिन हमारे लिए यह जरूरी था कि हम अपनी भूमिका को पहचानें। मुझे उम्मीद है कि वनडे टीम अपने इस प्रदर्शन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखेगी।"

विलियम्सन ने कंधे की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे और इस मैच में टीम में उनकी वापसी हुई थी। उन्होंने अपनी चोट को लेकर कहा, "इसमें अच्छा सुधार हो रहा है।"

Trending

Advertisement

Advertisement