NZ vs BAN: न्यूजीलैंड फैंस के लिए आई खुशखबरी, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे केन विलियमसन
केन विलियमसन मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेल सकते हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में न्यूजीलैंड शुक्रवार (13 अक्टूबर) को अपना तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने वाली है जिससे पहले कीवी खेमे से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की मैदान पर वापसी होने वाली है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार खुद कप्तान केन विलियमसन ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी टीम का आगामी मुकाबला जो कि बांग्लादेश के साथ होने वाला है उसमें हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि केन विलियमसन ने विश्व कप 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि वह वार्मअप मुकाबलों के दौरान मैदान पर बल्लेबाजी करने जरूर उतरे थे।
Trending
India moves to No.2 in the World Cup Points Table!#CricketWorldCup pic.twitter.com/JMgZL6u9oE
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 11, 2023
विलियमसन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। वर्ल्ड कप से पहले यह स्टार बल्लेबाज फिट हो चुका था, लेकिन वार्मअप मैच खेलने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ कोई भी खतरा लेना सही नहीं समझा और उन्हें शुरुआत दो मुकाबलों में आराम देने का फैसला किया। लेकिन अब केन विलियमसन मैदान पर वापसी को तैयार दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि केन विलियमसन की गैरमौजूदगी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप 2023 में गजब शुरुआत की है। कीवी टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को शुरुआती मुकाबलों में हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है। विलियमसन की गैरमौजदूगी में विकेटकीपर बैटर टॉम लैथम ने टीम का नेतृत्व किया था।
Also Read: Live Score
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित टीम - डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट