Advertisement

Kane Williamson श्रीलंका के खिलाफ 72 रन बनाते ही बना देंगे महारिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में बन जाएंगे न्यूजीलैंड के नंबर 1 खिलाड़ी  

Kane Williamson Needs 72 Runs To Become New Zealand’s Leading Run Scorer In International Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के पास बुधवार (18 सितंबर) से श्रीलंका के खिलाफ

Advertisement
Kane Williamson Needs 72 Runs vs Sri Lanka To Become New Zealand’s Leading Run Scorer In Internation
Kane Williamson Needs 72 Runs vs Sri Lanka To Become New Zealand’s Leading Run Scorer In Internation (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 16, 2024 • 02:25 PM

Kane Williamson Needs 72 Runs To Become New Zealand’s Leading Run Scorer In International Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के पास बुधवार (18 सितंबर) से श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 16, 2024 • 02:25 PM

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन (Most International Runs for New Zealand)

विलियमसन अगर इस मैच में 72 रन बना लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व बल्लेबाज रोस टेलर हैं, जिन्होंने 450 मैच की 510 पारियों में 18199 रन बनाए हैं। वहीं विलियमसन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 358 मैच की 423 पारियों में 18128 रन बनाए हैं। 

Trending

एलिस्टर कुक की कर सकते हैं बराबरी (Most Test Centuries)

विलियमसन अगर शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल इस स्थान पर 33 शतक के साथ एलिस्टर कुक हैं और विलियमसन के नाम 32 शतक दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल चार मैच की आठ पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इस साल उन्होंने अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 18 सितंबर से होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से खेला जाएगा औऱ दोनों मुकाबले गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही आयोजित होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रत्नायके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

Advertisement

Advertisement