PAK vs NZ: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम की बैटिंग के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन को आपा खोते हुए देखा गया। कूल और शांत स्वभाव के लिए जाने-जाने वाले विलियमसन लाइव मैच के दौरान काफी ज्यादा झल्ला जाते हैं।
दरअसल हुआ यूं कि, हाारिस रऊफ की गेंद पर केन विलियमसन ने रन लेते ही सिंगल के लिए कॉल किया। केन विलियमसन जब रन ले रहे थे तब उन्हें गुस्से में अपना आक्रोश प्रकट करते हुए देखा गया। केन विलियमसन के गुस्से के पीछे की वजह शायद साइट स्क्रीन के पास हलचल थी।
विलियमसन को अंपायर से भी इसकी शिकायत करते हुए देखा गया। दरअसल, जब गेंदबाज के पीछे साइट स्क्रीन के पास कोई शख्स आता-जाता है या हलचल करता है इससे बैटर का ध्यान भंग होता है। शायद शॉट खेलते वक्त विलियमसन का ध्यान भंग हो गया था इसी के चलते वो काफी ज्यादा गुस्सा थे।
Kane Williamson goes angy #NewZealand pic.twitter.com/HEjPYGStP3
— shavezmalik (@FaizKha20207684) November 9, 2022