Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs NZ: बादल बनकर गरज रहे थे फिन एलन, कहर बनकर टूटे शाहीन अफरीदी...देखें VIDEO

PAK vs NZ: फिन एलन ने न्यूजीलैंड टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलवाने की कोशिश की। हालांकि, पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 09, 2022 • 14:15 PM
Cricket Image for Pakistan vs New Zealand Shaheen Afridi Finn Allen Marais Erasmus drama
Cricket Image for Pakistan vs New Zealand Shaheen Afridi Finn Allen Marais Erasmus drama (Pakistan vs New Zealand)
Advertisement

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में ही गजब की गेंदबाजी करते हुए कीवी सलामी बल्लेबाज फिन एलन को पवेलियन भेजा। फिन एलन को ओवर की तीसरी गेंद पर आउट करने से पहले गजब का ड्रामा भी देखने को मिला था।

फिन एलन ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर सामने कि दिशा में चौका मारकर इस बात के संकेत दिए कि आज वो किस मूड में मैदान पर आए हैं। ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाज को गच्चा दे दिया। गेंद बल्लेबाज के पैड से टकराई और ऑनफील्ड अंपायर ने बैटर को आउट करार दे दिया।

Trending


फिन एलन को उम्मीद थी कि वो नॉटआउट हैं जिसके चलते उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस विकेट का जश्न मनाते कि इससे पहले थर्ड अंपायर ने फिन एलन को नॉटआउट करार दे दिया। फिन एलन को नॉटआउट इसलिए दिया गया क्योंकि पैड से टकराने से पहले गेंद एलन के बैट से टकराई थी।

ओवर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर से अफरीदी की गेंद खेलने से फिन एलन चूके और एकबार फिर ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। फिन एलन ने एक बार फिर ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन, यहां फिन एलन से गलती हो गई और वो आउट दिए गए।

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स: 2 दिन बाज़ के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता

रिप्ले में साफ पता चला कि वो LBW आउट हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। मैच जीतने वाली टीम रविवार 13 नवंबर 2022 को फाइनल मुकाबला खेलेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement