Advertisement

न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

14 जुलाई। न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम

Advertisement
न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने Imag
न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने Imag (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 14, 2019 • 07:26 PM

14 जुलाई। न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 14, 2019 • 07:26 PM

न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। विलियम्सन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के किसी एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में 548 रन बनाए थे।

Trending

कीवी कप्तान विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। 

विलियम्सन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

Advertisement

Advertisement